maharashtraprimenews
ठळक बातम्या
महाराष्ट्र

सूर्याने IMDb के साथ बातचीत में कहा – आमिर खान ने मुझे उत्तर भारत में पहचान दिलाई

साउथ के सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म ‘कंगुवा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका ट्रेलर पहले ही काफी चर्चित हो चुका है। दोनों एक्टर्स के आकर्षक लुक्स ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। फिलहाल, सूर्या फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

सूर्या को हिंदी दर्शक उनकी डब फिल्मों और तमिल फिल्मों के हिंदी रीमेक्स के लिए पहचानते हैं। हाल ही में, सूर्या ने साझा किया कि उनकी पसंदीदा हिंदी रीमेक फिल्म कौन सी है। उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ को अपनी सबसे पसंदीदा हिंदी रीमेक बताया।

 

‘कंगुवा’ के प्रमोशन के दौरान सूर्या ने IMDb के ‘आस्क इच अदर एनिथिंग’ सेगमेंट में यह बात कही। सूर्या की तमिल फिल्म ‘काखा काखा’ का हिंदी रीमेक ‘फोर्स’ था, जिसमें जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनकी दूसरी तमिल फिल्म ‘सिंघम’ का भी हिंदी रीमेक बना था, जिसमें अजय देवगन थे। इसके अलावा, सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ का हिंदी रीमेक ‘सरफिरा’ के नाम से आया, जिसमें अक्षय कुमार थे।

 

‘गजनी’ के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा कि वे आमिर खान की परफॉर्मेंस के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, “मैं आमिर खान सर का धन्यवाद करना चाहता हूं। आमतौर पर, जब किसी फिल्म का रीमेक बनता है, तो ओरिजिनल फिल्म के एक्टर्स या डायरेक्टर का नाम मीडिया में नहीं लिया जाता, लेकिन आमिर सर ने पहली बार ऐसा किया और ओरिजिनल फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर का जिक्र किया।”

 

सूर्या ने यह भी कहा कि आमिर खान की वजह से ही उत्तर भारत में लोग उन्हें पहचानने लगे। उन्होंने कहा, “आमिर सर ने हिंदी वर्जन में जो किया, वह बहुत प्रभावशाली था, और इसी वजह से उत्तर भारत के लोग, जो तमिल नहीं बोलते थे, मुझे जानने लगे। आमिर सर ने मुझे और मेरी फिल्म को उत्तर भारत के दर्शकों से परिचित कराया। मैं कह सकता हूं कि ‘गजनी’ एक बेहतरीन अनुभव था, जिसने भाषाओं की सीमाओं को पार किया और मेरे काम को हर जगह पहचान दिलाई।”

Related posts

एमईटी इन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट, भुजबळ नॉलेज सिटी शाश्वत भविष्यासाठी वर्तुळाकार अर्थव्यवस्थेबद्दल व्यवसायांना संवेदनशील करणार

Shivani Shetty

आयएचसीएलने जारी केले ‘ऍक्सिलरेट २०३०’ धोरण

Shivani Shetty

विश्वास की परिस्थिती ? ‘द प्रेयर’ उलगडणार मानवी मनाची अवस्था* *निवेदिता पोहनकर यांचे दिग्दर्शनात पदार्पण*

Shivani Shetty

Leave a Comment