maharashtraprimenews
ठळक बातम्या
Breaking newsgeneralPublic Interest

यामाहा ने दिल्ली कॉमिक कॉन में 15 हजार से अधिक प्रशंसकों और राइडिंग उत्साही लोगों की मेजबानी की*

इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली कॉमिक कॉन में 15 हजार प्रशंसकों और राइडिंग उत्साही लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर आई। यह आयोजन 6 से 8 दिसंबर को एनएसआईसी ग्राउंड्स, ओखला, नई दिल्‍ली में हुआ था। इसमें हजारों उत्‍साही लोग, इंफ्लूएंसर्स, कॉमिक बुक्‍स के प्रेमी, एनिमे के प्रशंसक और मोटरसाइकलों के शौकीन आये थे। वे सभी पॉप कल्‍चर और ब्‍लू थीम वाले यामाहा एक्‍सपीरियेंस ज़ोन का दिलचस्‍प संगम देखने के लिये उत्‍सुक थे।

 

यामाहा एक्‍सपीरियेंस ज़ोन इस उत्‍सव का मुख्‍य आकर्षण था, जिसमें ऐसी कई गतिविधियाँ हुईं, जिन्‍होंने आगंतुकों को रोमांचित कर दिया। आगंतुकों ने मोटोजीपी गेमिंग सेटअप का मजा लिया और वर्चुअल रेसिंग के रोमांच में खो गये। समुराई थीम का एमटी-03 उनका पसंदीदा फोटो स्‍पॉट बन गया, जबकि YZF-R15 ने लीन एंगल पर पोजिंग का अनूठा अनुभव दिया। इसमें रेसट्रैक कॉर्नर के जैसी भागमभाग थी।

 

RayZR स्‍ट्रीट रैली ने रोमांच को बढ़ाते हुए इंस्‍टैन्‍ट फोटो शेयरिंग की सुविधा दी और प्रशंसकों ने अपनी पसंदीदा यादों को संजो लिया। आगंतुकों ने मोटरसाइकलिंग में गहरी रुचि दिखाई और बताया कि वे यामाहा को कितना चाहते हैं। इसके बदले में कंपनी ने सबसे ज्‍यादा रुचि दिखाने वाले कॉमिक्‍स तथा मोटरसाइकलिंग के शौकीनों को कॉमिक कॉन सुपर फैन बॉक्‍स और यामाहा की खास कॉमिक कॉन थीम वाली मर्चेंडाइज तथा यामाहा गुडीज दीं।

 

यामाहा ने दिल्‍ली कॉमिक कॉन में अपनी भागीदारी से भारत के युवाओं के लिये अभिनव एवं दिलचस्‍प अनुभव देने की प्रतिबद्धता दिखाई है। इसने एक प्रीमियम और स्‍पोर्टी ब्रैंड के तौर पर अपनी स्थिति को मजबूत किया। कंपनी भारत के दूसरे शहरों में आगामी कॉमिक कॉन इवेंट्स के‍ लिये भी तैयार है।

Related posts

युनिव्‍हर्सिटी लिव्हिंगकडून स्‍टडी अब्रॉड बडी लाँच

Shivani Shetty

मुंबईत ‘रॅम्प माय सिटी’चा नवा उपक्रम; सार्वजनिक ठिकाणं आता दिव्यांगांसाठी सोयीस्कर पोलीस स्टेशन ते उपाहारगृहे येथे उभारले जाणार नवे रॅम्प

Shivani Shetty

टाटा मुंबई मॅरेथॉन, काळा घोडा कला महोत्सव व इतरांची मुंबई फेस्टिव्हल 2024 सह भागीदारी

Shivani Shetty

Leave a Comment